प्रिय समाज बंधुओ आप को पुनः स्मरण कराया जा रहा है कि प्रगतिशील करन समाज सेवा दल दिल्ली प्रदेश के द्वारा तीसरा विवाह योग्य युवक-युवती परिचय सम्मलेन दिनाक 27 मार्च(रविवार) 2016 को प्यारे लाल भवन , ,आई . टी . ओ ., नयी दिल्ली में आयोजित किया जा रहा है . देश के सभी समाज बंधुओ से नम्र निवेदन है कि अपने विवाह योग्य युवक-युवती को अधिक से अधिक संख्या में लाकर इस अवसर का लाभ उठानें और सम्मेलन को सफल बनायें. रजिस्ट्रेशन आप सेवा दल कि वेबसाइट पर या ईमेल से कर सकते हैं या रेटिस्ट्रशन फॉर्म के लिए और अन्य किसी भी जानकारी के लिए नीचे दिए गए फ़ोन पर संपर्क कर सकते हैं. धन्यवाद .