https://mpaper.punjabkesari.com/c/73141663
V Nation News छात्र छात्राओं के पुरस्कार वितरण समारोह 2023
आदरणीय सभी बंधु बान्धवो को यथा योग्य सादर प्रणाम
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
आदरणीय आप सबको शायद मालूम नहीं होगी, सभी को अवगत करना चाहता हूँ कि:–
हिन्दी भवन में होली मिलन समारोह 2 साल पहले किया था उसमें भी सभी राष्ट्रीय अध्यक्ष और प्रांतीय अध्यक्ष को बुलाया था।
राष्ट्रीय अध्यक्ष नहीं आए।
16 अक्टूबर 22 बुराड़ी दिल्ली विवाह योग्य का युवक और युवतियों का परिचय सम्मेलन और
(2)मेधावी छात्र छात्राओं को पुरस्कार वितरण
(3) संपूर्ण भारत के वरिष्ठ श्रेष्ठ समाज सेवियो की महासभा जिसमें 8 प्रदेश के गणमान्य अथिति बुराड़ी समारोह में आए और एकता के लिए महासभा में भारत के सभी संगठन को बुलाया गया।—श्री संजय सिंह अखिल भारतीय करण महा सभा की टीम सहित बूलाया गया।
श्री चूरामन सिंह अखिल भारतीय करण स महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष को टीम सहित बुलाया गया।
4—श्री कैलास चंद जी कंडेरा राष्ट्रीय अध्यक्ष को और उनकी टीम को बुलाया।
5— श्री शिवसिह नागर जो राष्ट्रीय अध्यक्ष है उनको और टीम सहित बुलाया गया।
सभी से मोबाइल से मेरी न30 मिनट तक बात हुई और स्पीड पोस्ट से पत्र भी भेजा गया
परन्तु राष्ट्रीय अध्यक्ष की टीम नही आए।
30 जुलाई 2023 को मेधावी छात्र छात्राओं के पुरस्कार वितरण समारोह में
और
दर्पण पत्रिका के विमोचन कार्यक्रम में भी
(1) श्री संजयसिंह जी राष्ट्रीय अध्यक्ष को 35 मिनट ,समय तक बात बात हुई और उनको निमंत्रण पत्र भी दिया था, और आदर सहित 30 जुलाई 2023 के समारोह में बुलाया था परन्तु आप हम बुला सकते आना तो उनके हाथ में है सभी राष्ट्रीय अध्यक्षो को और सभी संगठनो को बुलाया गया परन्तु वो नही आए। अब इसमें आप हम और, समाज सेवा दल वाले क्या, कर सकते हैं।।
आज अपने समाज के 75 % समाज बधु बान्धव चाहते है कि समाज में एकता हो समाज में भाईचारा हो, नफरतें ना हो, परन्तु कुछ समाज सेवी पद लोभी, पद और माला मंच नही छोड़ना चाहते हैं, और वे अपना पद नही छोडना चाहते हैं,ईमानदारी से निस्वार्थ भाव से सेवा नही करना चाहते है, मगर एकता और भाईचारे के लिए कई बार 3–4 बार सेवादल दिल्ली संगठन ने सभी प्रांतीय और राष्ट्रीय अध्यक्षो को सम्मान सहित बुलाया है।।
स्वयं मैने सभी राष्ट्रीय अध्यक्षो से बात की है निवेदन किया है आप एकता, और भाईचारे के एक होकर सरकारों को अपनी ताकत दिखाओ। और एक अपने समाज की राजनीति में, शिक्षा में भागीदारी दिलाने का काम करना होगा तब ही सच में समाज का उत्थान हो सकेगा।
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
➖➖➖➖➖➖➖
मंत्रियों और मुख्य अतिथियों का चैयरमेन आयोग का आभार व्यक्त करने और धन्यवाद देने गए
आदरणीय आज हम सेवादल दिल्ली संगठन कि ओर श्री नेमचंद करन जी श्री विजेंद्र करन संग
(1)
श्री राजकुमार आनंद जी के कैबिनेट मंत्री दिल्ली और
(2)श्री इमरान हुसैन कैबिनेट मंत्री दिल्ली
(3) श्री जगदीश यादव, चेयरमैन अन्य पिछड़ा वर्ग आयोग दिल्ली
फूल माला और बुक्के और मिठाई लेकर आदरणीय 2 दोनो कैबिनेट मंत्री और आयोग के चेयरमैन से मुख्य अतिथियों से
मिलने गए 30 जुलाई हिन्दी भवन में आने के लिए समारोह की शोभा बढाई इसके लिए उनका आभार व्यक्त और धन्यवाद देने के लिए गये थे।
पत्रिका ‘ दर्पण ‘ का विमोचन 2023
👉 मेधावी छात्र – छात्राओं को प्रोत्साहित करने एवं स्मृति चिन्ह वितरण व विवाह योग्य युवक और युवतियों के संपूर्ण बायोडाटा सहित ” दर्पण ” पत्रिका का लोकार्पण,
👉नवनिर्वाचित संपूर्ण कंडेरे, करन/कर्ण समाज महासंघ भारत के अध्यक्ष आदरणीय श्री लटूरलाल सासना जी एवं उनकी टीम का भव्य स्वागत समारोह
सम्पूर्ण क॑डेरे, करन/कर्ण समाज महासंघ (भारत) की नव निर्वाचित कार्यकारणी का प्रगतिशील करन समाज सेवा दल हार्दिक स्वागत करता है
पत्रिका ‘ दर्पण ‘ का विमोचन 2016
आज दिनांक ०३ जुलाई, २०१६ को हिंदी भवन, नई दिल्ली में प्रगतिशील करन समाज सेवा दल राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र, दिल्ली द्वारा संकलित पत्रिका ‘ दर्पण ‘ का विमोचन श्री विजय जोली, पूर्व विधायक, (बी. जे. पी.) के कर कमलों द्वारा किया गया. इस अवसर पर दिल्ली के अलावा उत्तर प्रदेश, हरियाणा , मध्य प्रदेश, राजस्थान से कंडेरा / करन समाज बंधू उपस्थित थे.
प्रगतिशील करन समाज सेवा दल ने कंडेरा / करन समाज के मेधावी छात्रों को भी सम्मानित किया . कुमारी दक्षिता करन जिसने 12 क्लास में ९३% अंक प्राप्त किये उसे श्री जोली द्वारा ट्रॉफी प्रदान करके सम्मानित किया गया . पत्रिका का संपादन मास्टर श्री राम किशन जी ने किया. इस पत्रिका में समाज के बुद्धिजीवी लोगो के लेखों के अलावा कंडेरा करन समाज के विवाह योग्य युवक – युवती का जीवन परिचय और संपर्क सूत्र उपलब्ध है . २७ मार्च २०१६ को जो परिचय सम्मलेन प्यारे लाल भवन में हुआ था उन सभी युवक-युवती का विवरण पत्रिका में दिया गया है . जिससे समाज के लोगों को अपने बच्चों का विवाह करने में आसानी होगी. इस अवसर पर प्रगतिशील करन समाज सेवा दल के सभी पदाधिकारी और सदस्य मौजूद थे. जिनमे श्री राम किशन मास्टर, संयोजक , खेम चंद मास्टर संरक्षक, बाले राम, अध्यक्ष , मुन्ना लाल उपाध्यक्ष , शिव कुमार करन , जनरल सेक्रेटरी , किशन पाल्, सेक्रेटरी , नैम चंद, संगठन सचिव भी उपस्थित थे
पत्रिका का विमोचन 2016
कंडेरा / करन समाज के सभी भाईओं और बहनों को सहर्ष सूचित किया जाता हैं कि प्रगतिशील करन समाज सेवा दल, राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली (रजिस्टर्ड) की पत्रिका “दर्पण” का चतुर्थ अंक प्रकाशित किया जा रहा है. इस पत्रिका में युवक – युवती परिचय सम्मेलन 2016 के सभी आवेदकों का परिचय, आय – व्यय का पूर्ण विवरण और कंडेरा / करन समाज के विभिन्न क्षेत्रों के विदूानों के विचार सम्मिलित किये गए हैं.
अतः समाज के लिए उपयोगी इस पत्रिका का विमोचन दिनांक 3 जुलाई (रविवार) 2016 को हिंदी भवन (ऑडिटोरियम) नियर आंध्रा स्कूल, आई . टी . ओ . नई दिल्ली में प्रातः 9 .00 बजे होना निश्चित हुआ है . समाज के सभी भाई और बहनें इस सुभ अवसर पर सादर आमंत्रित हैं . कृपा समय पर पधार कर अनुगृहित करें.
Samuhik Vivah Sammelan @ Navodya News Paper
Samuhik Vivah Sammelan @ Dainik Jagran News Paper
करन समाज का युवक—युवती परिचय सम्मेलन 27 मार्च
प्रगतिशील करन समाज सेवा दल द्वारा आयोजित विवाह योग्य युवक – युवती परिचय सम्मेलन 27 मार्च (रविवार) 2016 को प्यारे लाल भवन (ऑडिटोरियम), नई दिल्ली में संपन्न हुआ. इस सम्मेलन में देश के विभिन्न प्रांतों से समाज के लगभग एक हज़ार लोगों से भाग लिया जिसमे तीन सौ युवक युवती अपने माता पिता के साथ मौजूद थे. सम्मेलन को सफल बनने में सहयोग देने की लिए सम्मेलन में आये सभी समाज बन्धु , युवक-युवती और उनके माता पिता का हार्दिक अभिनन्दन और धन्यवाद.
परिचय सम्मेलन के बारे में आपकी प्रतिक्रिया हमे भविय के आयोजन में मदद करेगी . इसलिए अपनी प्रतिक्रिया जरूर भेजें.
धन्यवाद.
शिव कुमार करन
जनरल सेक्रेटरी
प्रगतिशील करन समाज सेवादल
दिल्ली प्रदेश
तीसरा विवाह योग्य युवक -युवती परिचय सम्मलेन 2016
प्रिय समाज बंधुओ आप को पुनः स्मरण कराया जा रहा है कि प्रगतिशील करन समाज सेवा दल दिल्ली प्रदेश के द्वारा तीसरा विवाह योग्य युवक-युवती परिचय सम्मलेन दिनाक 27 मार्च(रविवार) 2016 को प्यारे लाल भवन , ,आई . टी . ओ ., नयी दिल्ली में आयोजित किया जा रहा है . देश के सभी समाज बंधुओ से नम्र निवेदन है कि अपने विवाह योग्य युवक-युवती को अधिक से अधिक संख्या में लाकर इस अवसर का लाभ उठानें और सम्मेलन को सफल बनायें. रजिस्ट्रेशन आप सेवा दल कि वेबसाइट पर या ईमेल से कर सकते हैं या रेटिस्ट्रशन फॉर्म के लिए और अन्य किसी भी जानकारी के लिए नीचे दिए गए फ़ोन पर संपर्क कर सकते हैं. धन्यवाद .
शोक सन्देश निवासी डी – १६ / २५७, २५८, सेक्टर ३, रोहिणी
बड़े दुःख के साथ सूचित किया जाता है कि प्रगतिशील करन समाज सेवा दल के सदस्य श्री कमल किशोर जी निवासी डी – १६ / २५७, २५८, सेक्टर ३, रोहिणी, दिल्ली जिनकी आयु लगभग ५८ वर्ष थी उनका स्वर्गवास अचानक १ फ़रवरी २०१६ को हो गया है. स्वर्गीय कमल किशोर जी कि तेहरवी दिनाक १२.२.२०१६ (दिन शुक्रवार ) को होनी नििश्चत हुई है . उनकी शोक सभा अग्रवाल धर्मशाला , सेक्टर ३ रोहिणी , दिल्ली में होगी. आप सादर आमंत्रित हैं. .
संपर्क सूत्र : 9811333933 / 9873155873